कोरोना का असर / इग्नू ने आगे बढ़ाई टर्म एंड एग्जामिनेशन के लिए असाइनमेंट सबमिशन की लास्ट डेट, 30 अप्रैल तक करें जमा

देश भर में फैल रहे कोरोना वायरस के चलते लोगों में दहशत का माहौल है। इस वायरस से बचाव के लिए एहतियातन देश के कई राज्यों में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। वहीं, अब इसका असर इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) में देखने को मिला। यूनिवर्सिटी ने जून के महीने में होने वाले टर्म एंड एग्जामिनेशन (टीईई) के लिए असाइनमेंट सबमिशन की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी है। इस बारे में इग्नू ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर जानकारी दी। इससे पहले असाइनमेंट सबमिट करने की आखिरी तारीख 31 मार्च थी, जिसे बढ़ाकर अब 30 अप्रैल कर दिया गया है। 


रीजनल सेंटर्स में सभी एक्टिविटी बंद
इससे पहले कोरोना वायरस को देखते हुए इग्नू ने अपने सभी रीजनल सेंटर्स और लर्नर्स सपोर्ट सेंटर्स में भी सभी एक्टिविटी को भी 31 मार्च तक निलंबित कर दिया था। इसके लिए इग्नू ने नोटिफिकेशन जारी कर सभी रीजनल डायरेक्टर्स को अपनी वेबसाइट और नोटिस बोर्ड पर ये जानकारी डिस्पेल करने के भी आदेश दिए।


15 राज्य वायरस की चपेट में
देश में कोरोना वायरस के 15 राज्यों से 129 मामले सामने आ चुके हैं। संक्रमण की वजह से शिक्षा के अलावा कारोबारी क्षेत्र भी प्रभावित हो रहा है। देशभर में कर्मचारी घर से काम कर रहे हैं और कई राज्यों में स्कूल और कॉलेज के अलावा  जिम, सिनेमा हॉल, स्विमिंगपूल और अन्य स्थानों को बंद कर दिया गया है।



Popular posts
ट्रम्प ताजमहल देखने पहुंचे, परिसर में डेढ़ किमी घूमे; मुमताज-शाहजहां की प्रेम कहानी सुनकर इमोशनल हुए
Image
हतूनिया में खाद्य विभाग की टीम ने डेयरी पर छापा मारा; सोया तेल, दूध पावडर, नमक के 50 लीटर घोल से 500 लीटर नकली दूध
तब्लीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद ने नया ऑडियो जारी किया; लोगों से घरों में रहने और सरकार का साथ देने की अपील की
Image
कोरोना का असर / सीबीएसई ने हटाया स्टूडेंट्स के मन का डर, ट्वीट कर बताए कोरोना से बचने के तरीके
मरीज बनकर एंबुलेंस के जरिए शहर में घुसने की कोशिश, 4 पर केस दर्ज; 24 घंटे में दर्ज किए 58 केस, 9 दिन में 199 एफआईआर