कोरोना का असर / सीबीएसई ने हटाया स्टूडेंट्स के मन का डर, ट्वीट कर बताए कोरोना से बचने के तरीके

कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए सीबीएसई ने भी कई स्कूलों और अन्य सार्वजनिक स्थानों को बंद कर दिया है। एक तरफ सुरक्षा के मद्देनजर सभी स्कूल,कॉलेज और शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया है, तो वहीं दूसरी ओर छात्रों पर इन सबका नकारात्मक असर भी पड़ रहा है। कोरोना वायरस को लेकर छात्रों के मन में डर बना हुआ है, जिसे मिटाने के लिए सीबीएसई ने ट्‌विटर का सहारा लिया है। सोशल मीडिया पर सीबीएसई ने कुछ ऐसे ट्वीट किए हैं, जिससे छात्रों के मन में कोरोना वायरस को लेकर दहशत नहीं फैलेगी।


दुनिया के 157 देशों चपेट में
दरअसल, दुनिया के 157 देशों में कोरोना का प्रकोप फैल चुका है। इसकी चपेट में दुनियाभर के 1 लाख 69 हजार 515 लोग आ गए हैं, जबकि कुल 6,515 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, भारत में अब तक कोरोना के कुल 111 मामले सामने आ आए हैं, जिनमें से 2 लोगों की कोरोना से मौत की पुष्टि की जा चुकी हैं। 


15 से ज्यादा राज्यों के शिक्षण संस्थान बंद
कोरोनो वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते दिल्ली, महाराष्ट्र, यूपी ,एमपी, गोवा, बिहार समेत देश के कई राज्यों की सरकार ने स्कूलों, कॉलेज, सिनेमा हॉल, बोट क्रूज, कसीनो और नाइट क्लब आदि को 31 मार्च तक बंद करने का फैसला किया है। वहीं जामिया मिलिया इस्लामिया और आईआईटी कानपुर पढ़ाई को हो रहे नुकसान की पूर्ति के लिए छात्रों को ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल उपलब्ध करवा रहा है। इसके अलावा बायजूस,टॉपर, कोर्सेरा जैसे कई ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म ने भी सभी स्टूडेंट्स के लिए फ्री एक्सेस की सुविधा शुरू की है। 


 



Popular posts
ट्रम्प ताजमहल देखने पहुंचे, परिसर में डेढ़ किमी घूमे; मुमताज-शाहजहां की प्रेम कहानी सुनकर इमोशनल हुए
Image
हतूनिया में खाद्य विभाग की टीम ने डेयरी पर छापा मारा; सोया तेल, दूध पावडर, नमक के 50 लीटर घोल से 500 लीटर नकली दूध
तब्लीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद ने नया ऑडियो जारी किया; लोगों से घरों में रहने और सरकार का साथ देने की अपील की
Image
मरीज बनकर एंबुलेंस के जरिए शहर में घुसने की कोशिश, 4 पर केस दर्ज; 24 घंटे में दर्ज किए 58 केस, 9 दिन में 199 एफआईआर