भोपाल. मरीज बनकर एंबुलेंस के जरिए शहर में घुसने की कोशिश कर रहे 4 लोगों पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। हमीदिया अस्पताल से मरीज लेकर बीना गए चालक ने लौटते वक्त एंबुलेंस में 3 सवारियों को बैठा लिया था। करोंद चौराहे पर चैकिंग के दौरान सीएसपी लोकेश सिन्हा ने एंबुलेंस को रोका तो उसमें सवारी बैठे होने का पता चला। निशातपुरा पुलिस ने एंबुलेंस संचालक राशिद खान और तीनों सवारियों के खिलाफ लॉकडाउन आदेश के उल्लंघन का केस दर्ज किया है। तीनों ईटखेड़ी से भोपाल आने के लिए एंबुलेंस में सवार हुए थे।
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच लोगों की आवाजाही कम करने के लिए मंगलवार को भोपाल पुलिस ने सख्त रवैया अपना लिया है। बीते 24 घंटे के भीतर पुलिस ने लॉकडाउन आदेश के उल्लंघन के 58 केस दर्ज किए हैं। ये केस टीटी नगर, कमला नगर, जहांगीराबाद, ऐशबाग, हबीबगंज, कोलार, अयोध्या नगर, अवधपुरी, अशोका गार्डन, शाहपुरा, तलैया, टीला जमालपुरा, गौतम नगर, बैरागढ़ और गुनगा पुलिस ने दर्ज किए हैं। इस दौरान अब तक के सबसे ज्यादा 54 मामले बेवजह घूमने के हैं, जबकि तीन दुकानदारों को आरोपी बनाया गया है। उन्होंने पान, चाय-नाश्ता और चिकन शॉप खोली थी। 22 मार्च से अब तक कुल 199 केस दर्ज किए जा चुके हैं।
प्रदेश के बाहर फंसे लोगों का लगातार फॉलोअप
भोपाल |प्रदेश में कोरोना से उपजी समस्याओं को दूर करने के लिए काेविड-19 कंट्रोल सेंटर के कर्मचारी दिन-रात काम कर रहे हैं। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए यहां की टीम पूरी तरह मुस्तैद है और तत्काल संबंधित जिलों के अधिकारियों को जानकारी ट्रांसफर की जा रही है। प्रदेश और बाहर फंसे हुए लोगों की शिकायतों को दूर करने के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं। यह टीमें शिकायत को तय मानक के आधार पर संबंधितों को भेजते हैं और इसी के साथ फाॅलोअप भी लिया जा रहा है।
तीन टीमों को मदद के लिए सौंपी है अलग-अलग जिम्मेदारी
- एक- इस टीम को टीएंडसीपी के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार सिंह लीड कर रहे हैं। बाहर फंसे लोगों की मदद कर रही है। कॉल करने के बाद टीम उनकी डिटेल लेकर इसे दिल्ली में प्रदेश के रेजिडेंट कमिश्नर को भेजती है।
- दो - यह टीम वाट्सएप (89890-11180) पर आने वाली शिकायतों पर काम करती है। इस पर शिकायत को विभिन्न श्रेणियों में बांटा गया है। नगरीय प्रशासन में अपर आयुक्त मोहित बुंदस इस टीम के प्रभारी हैं।
- तीन - नगरीय प्रशासन के अपर आयुक्त तेजस्वी नायक की नगरानी में यह टीम लोगों को खाद्यान्न सामग्री की उपलब्धता, सब्जी, अन्य जरूरी सामान सहित विभिन्न प्रकार की शिकायतों की मॉनीटरिंग का काम कर रही है।